अनुच्छेद 35-ए के समर्थन में बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित

अलगाववादियों की ओर से संविधान के अनुच्छेद 35-ए के समर्थन में आहूत बंद की वजह से श्रीनगर शहर और कश्मीर घाटी में अन्य जगहों पर बुधवार को जनजीवन प्रभावित हुआ.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अनुच्छेद 35-ए के समर्थन में बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित

फाइल फोटो

अलगाववादियों की ओर से संविधान के अनुच्छेद 35-ए के समर्थन में आहूत बंद की वजह से श्रीनगर शहर और कश्मीर घाटी में अन्य जगहों पर बुधवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. अनुच्छेद 35-ए को समाप्त करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका पर सुनवाई होनी है. अनुच्छेद जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को राज्य के नागरिकों और उनके विशेषाधिकारों को परिभाषित करने की शक्ति प्रदान करता है.

Advertisment

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक के नेतृत्व वाले अलगाववादियों के संगठन ज्वांइट रेसिस्टेंस लीडरशीप (जेआरएल) ने अनुच्छेद पर लोगों के समर्थन के लिए दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- Airbus घोटाला : सिंगापुर फर्म के साथ बिचौलिया दीपक तलवार के खाते में डाले 10.5 मिलियन डॉलर

घाटी में दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है जबकि सरकारी परिवहन सड़कों से नदारद रहे. कई जगहों पर केवल निजी वाहनों को चलते देखा गया.

Source : IANS

Supreme Court shop closed umar farukh two day closed Article 35-A ghati closed seprationism jammu amd kashmir assembly Saiyed Ali Sah Gilani
      
Advertisment