Video : जोधपुर में चमत्कार के चक्कर में गई एक शख्स की जान, सांप काटने से हुई मौत

चमत्कार दिखाने के चक्कर में 35 साल के बाबूराम नाम के एक शख्स की सांप के काटने से जान चली गई।

चमत्कार दिखाने के चक्कर में 35 साल के बाबूराम नाम के एक शख्स की सांप के काटने से जान चली गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Video : जोधपुर में चमत्कार के चक्कर में गई एक शख्स की जान, सांप काटने से हुई मौत

राजस्थान के जोधपुर में अंधविश्वास और सांप से मजाक एक शख्स की जान पर भारी पड़ गया। चमत्कार दिखाने के चक्कर में 35 साल के बाबूराम नाम के एक शख्स की सांप के काटने से जान चली गई।

Advertisment

एक पुजारी ने कथित तौर भगवान का चमत्कार दिखाने का दावा करते हुए बाबूराम के गले में सांप डाल दिया। इसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया लेकिन उस वक्त बाबूराम को भी पता नहीं चला। लेकिन जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने उस बाबा को बताया। कथित बाबा ने उसकी बात को दरकिनार करते हुए कहा कि ऐसा सिर्फ आपको ही लग रहा है।

जब बाबूराम की तबीयत और बिगड़ गई तो कथित बाबा ने उसे अपने थान (आश्रम) पर ले जाने को कहा और ले जाकर उसका झाड़ भूंक करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 4 आतंकी ढेर, भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

इस दौरान जब उसे उल्टी और बेहोशी आने लगी तो बाबूराम के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक बाबूराम दम तोड़ चुके थे। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: एनडीए बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर हो सकती है चर्चा, उद्धव ठकरे भी होंगे शामिल

Source : News Nation Bureau

JODHPUR Jodhpur man hoping for miracle dies of snake bite mam dies in jodhpur
Advertisment