राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- BJP-PDP गठबंधन की वजह से जवानों का खून बहा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के कैंप पर पिछले पांच दिनों में तीन आतंकी हमले के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- BJP-PDP गठबंधन की वजह से जवानों का खून बहा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के कैंप पर पिछले पांच दिनों में तीन आतंकी हमले के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है।

Advertisment

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान से बातचीत पर सरकार के अलग-अलग बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी फैसला नहीं ले पा रहे हैं।

साथ ही राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन को जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीडीपी कहती है पाकिस्तान से बात हो, रक्षा मंत्री कहती हैं पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। बीजेपी-पीडीपी के मौकापरस्त गठबंधन की वजह से हमारे जवानों का खून बह रहा है। मोदी जी फैसला नहीं ले पा रहे हैं।'

आपको बता दें कि कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों ने 10 फरवरी को सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया, जिसमें 6 जवान शहीद हो गए और एक नागरिक भी मारा गया। हमले में 10 अन्य लोग घायल हो गए।

वहीं सोमवार को श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को मंगलवार को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच करीब 30 घंटे तक मुठभेड़ चली।

और पढ़ें: कर्नाटक में राहुल के मंदिर जाने पर BJP का हमला, बताया 'इलेक्शन हिंदू'

सोमवार को एक सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गये थे और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) का एक कांस्टेबल घायल हो गया।

मंगलवार को भी दो आतंकवादियों ने दोमाना इलाके में सैन्य शिविर के प्रवेश स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों की चौकी पर गोली चलाई। हालांकि सुरक्षाबलों की चौकसी की वजह से आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

पाकिस्तान समर्थिक आतंकियों के लगातार हमले के बाद भारत ने सोमवार को कहा था कि हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पाकिस्तान को इस दुस्साहस की कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।'

वहीं महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान वार्ता का आह्वान किया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि उन्हें हालांकि टीवी चैनलों द्वारा इस अपील के लिए 'देश विरोधी' कहा जाएगा, लेकिन अगर राज्य में खूनी संघर्ष समाप्त करना है तो वार्ता जरूरी है।

और पढ़ें: भारत की चेतवानी पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, कहा उसी भाषा में देंगे जवाब

Source : News Nation Bureau

blood rahul gandhi jammu-kashmir Alliance soldier BJP CRPF PDP sunjwan attack pakistan
      
Advertisment