सुंजवान आतंकी हमले में घायल मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा- आतंकियों का क्या हुआ

मंगलवार को उन्हें जैसे ही होश आया उन्होंने सबसे पहले पूछा कि क्या सभी आतंकी मारे गए? उनका यह सवाल सुनकर वहां खड़े सभी लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुंजवान आतंकी हमले में घायल मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा- आतंकियों का क्या हुआ

मेजर अभिजीत (एएनआई)

पूरी दुनिया में यूं ही भारतीय सेना की बहादुरी के चर्चे नहीं होते। मंगलवार को एक ऐसा ही क़िस्सा सामने आया है जिसने एक बार फिर से ये साबित किया कि आख़िर भारतीय फ़ौज़ का लोहा पूरी दुनिया क्यों मानती है।

Advertisment

जम्मू के सुंजवान आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में मेजर अभिजीत घायल हो गए थे। मंगलवार को उन्हें जैसे ही होश आया उन्होंने सबसे पहले पूछा कि क्या सभी आतंकी मारे गए? उनका यह सवाल सुनकर वहां खड़े सभी लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत ही दुबारा से फील्ड में जाने की इच्छा भी ज़ाहिर की।

मेजर अभीजित ने कहा, ‘मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं डॉक्टरों से बात कर सकता हूं और खुद से बैठ भी सकता हूं। मैंने आज (13 फरवरी) दो बार चहलकदमी भी की। पिछले 3-4 दिनों में क्या हुआ है, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता।’

मेजर जनरल नदीप नैथानी ने बताया, ‘अभीजित का मनोबल बहुत ऊंचा है। सर्जरी के बाद होश में आते ही उन्होंने पूछा आतंकियों का क्या हुआ? वह मोर्चे पर जाने के लिए भी तत्पर थे। उनकी स्थिति अब बेहतर है।’

मेजर अभिजीत के इस बयान के बाद से ट्विटर पर लोगों के बीच में उनकी इस बहादुरी के चर्चे होने लगे हैं।

रमेश कुमार ने लिखा, ‘मैं ऑफिसर को सैल्यूट करता हूं। भारतीय सेना दुनिया में सबसे बेहतरीन है। जवान भारत माता की रक्षा करने के लिए ही पैदा होते हैं।’

बता दें कि शनिवार को आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर हमला किया था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए थे। हालांकि विरोधी कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

और पढ़ें- श्रीनगर CRPF कैंप हमला: 30 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, 2 लश्कर आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

terror attack Major Abhijeet Sunjuwan
      
Advertisment