सुनील अरोड़ा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 2 दिसंबर को लेंगे ओपी रावत की जगह

सुनील अरोड़ा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ओपी रावत की जगह पदभार संभालेंगे.

सुनील अरोड़ा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ओपी रावत की जगह पदभार संभालेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सुनील अरोड़ा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 2 दिसंबर को लेंगे ओपी रावत की जगह

सुनील अरोड़ा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

सुनील अरोड़ा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ओपी रावत की जगह पदभार संभालेंगे. पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा 2 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त की जगह लेंगे. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने वाले मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत 2 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. यानी 11 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम आएगा वो सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में समाने आएगा.

Advertisment

और पढ़ें : Aircel Maxis Case: पी चिदंबरम की बढ़ी मुश्किलें, मोदी सरकार ने केस चलाने की दी मंजूरी

सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है.

सुनील अरोड़ा के बारे में जानें पांच बातें

  • 62 साल के अरोड़ा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं.
  • सुनील अरोड़ा वित्त, कपड़ा एंव योजना आयोग जैसे कई मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पद पर काम कर चुके हैं.
  • 1 सितंबर 2017 को चुनाव आयुक्त बनने से पहले अरोड़ा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में कार्यरत थे.
  • साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त पद पर काम कर चुके हैं. 5 साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं.
  • सुनील राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जिलों में काम कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

election commission Chief Election Commissioner EC Sunil Arora OP Rawat
      
Advertisment