logo-image

सुनंदा पुष्कर मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शशि थरूर का सौतेला बेटा

17 जनवरी 2014 को दिल्ली के चाण्यक्यापुरी के एक होटल में सुनंदा पुष्कर अपने कमरे में मृत पायी गई थी।

Updated on: 24 Jul 2017, 10:15 AM

highlights

  • सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में स्वामी के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शिव मेनन
  • शिव मेनन शशि थरूर के सौतेले बेटे हैं

नई दिल्ली:

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर के सौतेले बेटे शिव मेनन ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका का विरोध किया है।

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शिव मेनन ने सीबीआई की निगरानी में हो रहे एसआईटी जांच को लेकर मांग की है कि इस मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी को स्वामी के ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर डालने से रोका जाए। मेनन की अर्जी पर 24 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस जीएस सिस्तानी की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

मेनन ने अपनी याचिका में स्वामी और उनके वकीलों से केस से जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया, और सार्वजनिक तौर पर बयान नहीं देने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, महागठबंधन के भविष्य पर हुई बात

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को पुलिस को नोटिस जारी कर केस की जांच स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

17 जनवरी 2014 को दिल्ली के चाण्यक्यपुरी के एक होटल में सुनंदा पुष्कर अपने कमरे में मृत पायी गई थी। तब से लेकर आज तक इस पर रहस्य बना हुआ है कि सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का 'न्यूयॉर्क टाइम्स' पर हमला, कहा- अखबार की एक रिपोर्ट के कारण बच गया था बगदादी