नहीं सुलझा सुनंदा पुष्कर की मौत का राज, एसआईटी को सौंपी रिपोर्ट

सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की जांच रिपोर्ट 2 हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) को सौंप दी गई हैं।

सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की जांच रिपोर्ट 2 हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) को सौंप दी गई हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नहीं सुलझा सुनंदा पुष्कर की मौत का राज, एसआईटी को सौंपी रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की जांच रिपोर्ट 2 हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) को सौंप दी गई हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। 17 जनवरी 2014 की रात सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के फाइव स्टार होटल में मिला था।

Advertisment

प्राथमिक रिपोर्ट में सुंनदा पुष्कर की मौत का कारण जहर बताया जा रहा था, हालांकि जहर के बारे में साफ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अपनी रिपोर्ट में मौत का कारण बने जहर का पता नहीं लगा पाया था।

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स के मेडिकल बोर्ड को सौंप दी थी। लेकिन बोर्ड ने भी नवंबर 2015 में सुनंदा की मौत को अप्राकृतिक बताया था, लेकिन जहर की संभावना से इनकार किया था।

इसके बाद मार्च 2016 में एक नए मेडिकल बोर्ड गठन किया गया, जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़ और पुडुचेरी के चार डॉक्टर शामिल हुए। लेकिन ये बोर्ड भी सुनंदा पुष्कर की मौत का कारण साफ नहीं कर पाया है।

पहली नजर में आत्महत्या माने जा रहे इस मामले में सुनंदा पुष्कर के बीबीएम चैट डिलीट पाई गई थी। जिसके बाद थरूर संदेह के घेरे में आ गए थे। मौत के एक दिन पहले थरूर के साथ मेहर तरार के प्रेम प्रसंग को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी।

Source : News Nation Bureau

sunanda pushkar
      
Advertisment