Advertisment

शशि थरूर की याचिका पर अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए रिपब्लिक टीवी और उसके एडिटर अर्नब गोस्वामी से जवाब तलब किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
शशि थरूर की याचिका पर अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्राइवेट टीवी चैनल रिपब्लिक टीवी और उसके एडिटर अर्नब गोस्वामी से जवाब-तलब किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, 'अर्णब गोस्वामी और चैनल शशि थरूर को बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने दिल्ली हाईकोर्ट में 27 मई को रिपब्लिक टीवी और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। थरूर का आरोप है कि उनकी पूर्व पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर गलत तरीके से रिपोर्टिंग की जा रही है।

थरूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी से जवाब मांगा है।

रिपब्लिक टीवी ने 8 से 13 मई के बीच शशि थरुर की पत्नी की मौत से संबंधित मामले में खुलासा करने का दावा किया था। थरूर का आरोप है कि रिपब्लिक टीवी ने चैनल पर कुछ रिकॉर्डिंग को सनसनीखेज तरीके से दिखाया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।

सुनंदा पुष्कर को 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल में रहस्मय परिस्थिति में मृत पाया गया था। एक जनवरी 2015 को पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था। 

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मामले में 3 साल बाद भी पुलिस ने दाखिल नहीं की चार्जशीट, कोर्ट ने उठाया सवाल

Source : News Nation Bureau

Arnab Goswami Republic tv Sunanda Pushkar case Shashi Tharoor Delhi High Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment