सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर की सफाई, कहा-मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं

कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर की सफाई, कहा-मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं

कांग्रेसी सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Advertisment

2014 में थरूर की पत्नी पुष्कर की संदिग्ध हत्या के मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को एक अंग्रेजी चैनल रिपब्लिक ने यह सनसनीखेज दावा किया था कि होटल लीला पैलेस में मृत्यु के बाद पुष्कर के शव को एक जगह से दूसरी जगह खिसकाया गया था।

चैनल के दावे के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए थरुर ने कहा कि उन्होंने खुलासे के बाद कुछ ट्वीट किए थे।

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मौत मामला: SIT को मिली गैजेट्स की CFSL रिपोर्ट, शशि थरूर का हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट

थरुर ने कहा, 'यह बेहद दुख पहुंचाने वाली बात है, जब कोई अपने निजी लाभ के लिए किसी की निजी क्षति का इस्तेमाल करता है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैंने अभी तक पुलिस को पूरी तहर से सहयोग दिया है। अभी तक की जांच में कोई हत्या या साजिश की बात सामने नहीं आई है।'

एक चैनल के रिपोर्टर की तरफ से बार-बार सवाल पूछे जाने पर थरुर अपना आपा खोते नजर आए। उन्होंने कहा, 'पुलिस को जांच पूरी करने दीजिए।'

और पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट..' का नाम सुनकर मुस्कुरा दिए पीएम मोदी

HIGHLIGHTS

  • शशि थरुर ने कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है
  • 2014 में थरूर की पत्नी पुष्कर की संदिग्ध हत्या के मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है

Source : News Nation Bureau

sunanda pushkar Sunanda Pushkar Murder Case
      
Advertisment