तीन साल से सुनंदा पुष्कर मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने नतीजे पर पहुंचते हुए प्रवर्तन निदेशालय से कोच्चि फ्रेंचाइजी में हुए पैसे के लेन-देन की पूरी जांच करने को कहा है।
दिल्ली पुलिस ने कहीं न कहीं इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी का हाथ बताया है, जिसमें सुनंदा पुष्कर भी हिस्सेदारी थी। इस विवाद के चलते शशि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा तक देना पड़ा था।
आपको यह बता दें दिल्ली पुलिस ने ईडी से यह पता लगाने को कहा है कि कोच्चि फ्रेंचाइजी के लिए पैसे कहां-कहां से लाए गए और बाद में उसे किन-किन लोगों के बीच बांटा गया।
शुरू से ही कोच्चि फ्रेंचाइजी अपने निवेशकों और शेयर होल्डरों को लेकर विवादों में घिरी रही है। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने इसके शेयर होल्डरों का खुलासा कर दिया था, जिसमें सुनंदा पुष्कर भी शामिल थीं।
Source : News Nation Bureau