सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को 3 दिनों के भीतर दिया स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश

चर्चित सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से तीन दिनों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को 3 दिनों के भीतर दिया स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश

सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)

चर्चित सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से तीन दिनों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

Advertisment

वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट की सुनवाई के बाद बताया कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे सीबीआई जांच से कोई ऐतराज नहीं है, अगर अदालत फैसला लेती है।

स्वामी ने 6 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की थी। याचिका में अदालती निगरानी में एक बहु-अनुशासनिक एसआईटी का गठन करके जांच की मांग की गई है। कहा गया है कि इस एसआईटी में खुफिया ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ, दिल्ली पुलिस शामिल हो और इसकी अगुवाई सीबीआई करे या एक समयबद्ध सीबीआई जांच हो।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत से कहा है कि पुष्कर की मौत की जांच में बाधा पहुंचाने को लेकर नियमित प्रयास हुए हैं और आरोप लगाया था कि प्राथमिकी दर्ज करने में एक वर्ष का समय लगा और उसके बाद मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस में रहस्यमय हालात में मृत पाई गई थीं।

और पढ़ें: चीनी मीडिया ने दी नसीहत, भारत-चीन के बीच युद्ध का कारण बन सकता है 'हिंदू राष्ट्रवाद'

Source : News Nation Bureau

sunanda pushkar Death case Status Report delhi-police Delhi High Court
      
Advertisment