झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत
मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाने से लोकतंत्र का दम घुटेगा : मनोज झा
शौर्य को सलाम: उत्तराखंड में सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए धामी सरकार के ऐतिहासिक फैसले
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल
दीपिका, कियारा से जान्हवी कपूर तक, इन एक्ट्रेसेस ने वर्दी पहनकर दिखाई देश सेवा
दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
अवैध मार्केट पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त
कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान: केविन पीटरसन

Chinese Visa Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ति चिदंबरम को भेजा समन, कोर्ट ने 5 अप्रैल को पेश होने को कहा

Chinese Visa Scam: ऐसे आरोप लगाए गए है कि कांग्रेस नेता ने 50 लाख रुपये लिए और 263 चीनी निवासियों को वीजा दिलवाया है. पंजाब के पॉवर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

Chinese Visa Scam: ऐसे आरोप लगाए गए है कि कांग्रेस नेता ने 50 लाख रुपये लिए और 263 चीनी निवासियों को वीजा दिलवाया है. पंजाब के पॉवर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Karti Chidambaram

Karti Chidambaram( Photo Credit : social media)

Chinese Visa Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने चीनी वीजा के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को संज्ञान लिया. सांसद कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय की अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) पर सुनवाई हुई. चीनी वीजा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सांसद को समन जारी किया गया है. चार्ज शीट में सभी आरोपियों के नामों को शामिल किया गया है. सभी को पांच अप्रैल 2024 को कोर्ट में पेश होना होगा. आरोप है कि कांग्रेस नेता ने 50 लाख रुपये लिए ओर 263 चीनी निवासियों को वीजा दिलवाया है. पंजाब के एक पॉवर प्रोजेक्ट में ये काम करने आए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: गठबंधन की चर्चा के बीच राज ठाकरे ने अमित शाह से की मुलाकात

केंद्रीय एजेंसी ये केस पिछले साल मई में दर्ज किया था. सीबीआई का आरोप है कि सांसद ने अपने प्रभाव से 2011 में गृह मंत्रालय में अपने दखल से बैक डोर एंट्री कराई थी. जबकि मंत्रालय ने परमिट पर रोक लगा दी थी. जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर ये संज्ञान लिया था. उसने अपने आदेश को सुरक्षित रखा था, इसे आज सुनाया गया.

ED की ओर से दाखिल किये गए आरोप पत्र में कार्ति चिदंबरम, एस. भास्कररमन और कई कंपनियों के नामों समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. कार्ति चिदंबरम ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करी थी. यहां   पर  ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने मौखिक रूप से अदालत को आासन दिया था. मामला लंबित रहने तक कोई  दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

newsnation money-laundering-case Rouse Avenue Court Karti Chidambaram p. chidambaram मनी लॉन्ड्रिंग चीनी वीजा
      
Advertisment