/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/53-smu11111.jpg)
ओडिशा में हॉस्पिटल अग्निकांड को लेकर SUM हॉस्पिटल के मालिक मनोज नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उसने गुरुवार सुबह खंडागिरि थाने में सरेंडर किया था। हॉस्पिटल के 4 अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हॉस्पिटल में सोमवार को आग लग गई थी। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे।
#SumHospitalFireMishap : Hospital Chairman Manoj Nayak surrenders before police in Bhubaneswar
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
हादसे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा वहां का दौरा किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि हॉस्पिटल में सेफ्टी नॉर्म्स नहीं अपनाए गए थे। साथ ही कहा था कि इस मामले में दोषी लोगों को सजा जरूर मिलेगी।
इसे भी पढ़ेंः अस्पताल में आग से 22 की मौत, पीएम मोदी, सोनिया गांधी ने जताया दुख
हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य मंत्री के उस बयान को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सेफ्टी नॉर्म्स नहीं अपनाए गए थे। ओडिशा सरकार ने इस घटना की दो अलग-अलग जांच के लिए ऑर्डर दिए हैं।
इसे भी पढ़ेंः निजी अस्पताल में लगी आग में 22 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश (Video)
हॉस्पिटल भी अपने लेवेल पर जांच करा रहा है। वहीं नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने राज्य सरकार को इस घटना पर नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में जवाब मांगा है।
Source : News Nation Bureau