इलाज के लिए भारत पहुंचे हैं कुवैत के सुल्तान शेख शबा अल अहमद, आठ पत्नियां हैं साथ

कुबैत के राष्ट्रप्रमुख सुल्तान शेख शबा अल अहमद अमीर अपनी आठ पत्नियों के साथ इलाज कराने के लिये ग्रेटर नोएडा पुहंचे हैं।

कुबैत के राष्ट्रप्रमुख सुल्तान शेख शबा अल अहमद अमीर अपनी आठ पत्नियों के साथ इलाज कराने के लिये ग्रेटर नोएडा पुहंचे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
इलाज के लिए भारत पहुंचे हैं कुवैत के सुल्तान शेख शबा अल अहमद, आठ पत्नियां हैं साथ

कुबैत के राष्ट्रप्रमुख सुल्तान शेख शबा अल अहमद अमीर (फाइल फोटो)

कुबैत के राष्ट्रप्रमुख सुल्तान शेख शबा अल अहमद अमीर अपनी आठ पत्नियों के साथ इलाज कराने के लिये ग्रेटर नोएडा पुहंचे हैं। यहां वे जेपी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

Advertisment

अहमद अमीर के साथ उनका पूरा परिवार भारत आया है। परिवार में कुल 28 सदस्य हैं जिनमें से 8 पत्नियां हैं। कुवैत के सुल्तान जेपी रिजॉर्ट में रुके हुए हैं। बताया जा रहा है कि रेजॉर्ट से अस्पताल तक करीब 9 किलोमीटर का सफर अमीर का परिवार हेलिकॉप्टर से तय करता है।

बताया जा रहा है कि उनकी फैमिली के लिए अस्पताल के तीन सुइट का इन्टीरीअर डिजाइन भी चेंज भी किया गया है। डिजाइन में बदलाव करके सुइट को शाही लुक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे अमीर शुक्रवार को कुवैत के लिए रवाना हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर चीन ने की दुश्मनो वाली हरकत, भारतीय सीमा के पास किया टैंक का परीक्षण

अस्पताल में 20 डॉक्टरों की टीम अमीर और उनके परिवार का इलाज कर रही है। डॉक्टरों की टीम की अगुआई सर्जन और जेपी हेल्थकेयर के सीईओ डॉक्टर मनोज लूथरा कर रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Greater Noida JP Hospital Sultan of Kuwait Sheikh Shaba Al Ahmed Amir
      
Advertisment