नक्सली हमले में घायल जवानों को देखने पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कहा कि नक्सल हिंसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कहा कि नक्सल हिंसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
नक्सली हमले में घायल जवानों को देखने पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कहा कि नक्सल हिंसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार रात छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक में कही। उन्होंने बैठक में सुकमा जिले में हुए नक्सल हमले से उत्पन्न परिस्थितियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सली हमले में 12 CRPF जवान शहीद, पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह से की बात

राजनाथ ने नक्सल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अग्रसर है और इसके लिए सभी प्रभावित राज्यों को तत्परता से मदद की जा रही है। उन्होंने हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 12 जवान शहीद हुए और चार जवान घायल हो गये। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 11 जवान शहीद

हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गये। शहीदों में कोबरा बटालियन का एक सहायक उपनिरीक्षक भी शामिल है। शहीद जवानों के शव को हेलिकॉप्टर से रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। यहां पर शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव सलामी के लिए पोस्ट बटालियन ले जाए जाएंगे।

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh Naxal Attack home minister rajnath singh
      
Advertisment