सुकमा हमला: सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताई आंखों-देखी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। जिसमें कम-से-कम 24 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये। इतने बड़े हमले को नक्सलियों ने कैसे अंजाम दिया, क्या था प्लान?

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुकमा हमला: सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताई आंखों-देखी

सुकमा हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए जाते अधिकारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। जिसमें 25 सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गये। इतने बड़े हमले को नक्सलियों ने कैसे अंजाम दिया, क्या था प्लान? सीआरपीएफ जवान ने खुद आंखों-देखी बताई।

Advertisment

चिंतागुफा के पास बुकार्पाल में हुए नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों की संख्या करीब 300 थी और जवान करीब 150 थे। मोहम्मद ने कहा, 'नक्सलियों ने पहले हमारे लोकेशन की जानकारी के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल किया, उसके बाद करीब 300 नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमने भी फायरिंग की और कई मार गिराये।'

उन्होंने कहा, 'वो (नक्सली) करीब 300 की संख्या में थे और हमलोग करीब 150 की संख्या में थे। हमने फायरिंग की। मैंने 3 से 4 नक्सलियों को सीने में गोली मारी।'

सुकमा जिले के एएसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा, 'घटना सोमवार अपराह्न् 1.30 बजे उस समय घटी, जब सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया।'

और पढ़ें: सुकमा के नक्सली हमले में CRPF के 26 जवान शहीद, पीएम ने बताया 'कायराना हरकत'

घायलों को सुकमा लाकर हेलिकॉप्टर से जगदलपुर भेजा गया है। घायलों में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह भी शामिल हैं। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नक्सली गतिविधि की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 25 सीआरपीएफ जवानों की मौत
  • हमलावर नक्सलियों की संख्या करीब 300 थी, 150 थी जवानों की संख्या
  • नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताई आंखों-देखी

Source : News Nation Bureau

Naxals Attack chhattisgarh crpf jawan sukma
      
Advertisment