सरकार चाहे तो नासिक में बनाया जा सकता है पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट: HAL

ये तभी हो सकता है जब केंद्र सरकार रुस के साथ प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम के साथ जाने की हामी भरता है।

ये तभी हो सकता है जब केंद्र सरकार रुस के साथ प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम के साथ जाने की हामी भरता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सरकार चाहे तो नासिक में बनाया जा सकता है पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट: HAL

भारत में बन सकती है पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट

सुखोई फाइटर जेट बनाने वाली हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी ने कहा है कि वो बिना किसी सरकारी फंडिंग के पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट बनाने को तैयार है। लेकिन ये तभी हो सकता है जब केंद्र सरकार रुस के साथ प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम के साथ जाने की हामी भरता है।

Advertisment

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स प्रमुख टी सुवर्णा राजू ने कहा, 'नासिक स्थित अतयाधुनिक लड़ाकू बनाने वाली यूनिट को पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट बनाने के लिए किसी तरह के अतिरिक्त राशी की ज़रूरत नहीं होगी।'

आगे उन्होंने कहा, 'पांचवे जेनरेशन की फाइटर जेट और सुखोई MKI जेट के बीच काफी संरचनात्मक समानता है। साथ ही नासिक वाली ये यूनिट नए जेनरेशन की फाइटर जेट प्लेन बनाने की सुविधाओं से पूरी तरह लैस है जिसके लिए भारत और रुस के बीच एक दशक से बातचीत चल रही है।'

जेटली ने चेताया-जो लश्कर का कमाडंर बनेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा, कहा-हाफिज पर अकेला पड़ा पाक

Source : News Nation Bureau

fighter jet Sukhoi Hindustan Aeronautics T. Suvarna Raju Indo-Russian JV
Advertisment