पंजाब में सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

पंजाब में सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

पंजाब में सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

author-image
IANS
New Update
Sukhjinder Singh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पंजाब के पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के निर्देश पर बुधवार को लखबीर सिंह की बहन के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। लखबीर की निहंग सिखों ने सिंघु बॉर्डर पर हत्या की थी।

Advertisment

एसआईटी का गठन एडीजीपी और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज इंदरबीर सिंह और एसएसपी तरनतारन हरविंदर सिंह विर्क इसके सदस्य हैं।

जानकारी के अनुसार, इस समय तरनतारन जिले के चीमा कलां में रहने वाली कसेल निवासी राज कौर ने आरोप लगाया था कि उसके भाई लखबीर सिंह को कुछ लोगों ने बहकाया और सिंघु ले गए, जहां 15 अक्टूबर को गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के कारण कुछ निहंग सिखों ने उसकी हत्या कर दी।

आदेश में कहा गया है कि वरिंदर कुमार जरूरत के हिसाब से राज्य में तैनात किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को जांच के लिए सहयोजित कर सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment