जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले में रोमियो फोर्स में तैनात पैरा यूनिट के नायक दीपक सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले एक सैनिक ने शिविर के अंदर अपनी एके -47 सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने कहा, जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन सिपाही के इतना बड़ा कदम उठाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS