मोदी कैबिनेट में अप्रत्याशित फेरबदल, ईरानी से छिना सूचना मंत्रालय-पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की कमान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में अप्रत्याशित फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी से सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार छीन लिया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में अप्रत्याशित फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी से सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार छीन लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोदी कैबिनेट में अप्रत्याशित फेरबदल, ईरानी से छिना सूचना मंत्रालय-पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की कमान

स्मृति ईरानी (पीटीआई)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में अप्रत्याशित फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी से सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रभार छीन लिया है।

Advertisment

ईरानी की जगह अब राज्यवर्द्धन सिंह राठौर देश के नए सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे।

स्मृति ईरानी के पास अब केवल कपड़ा मंत्रालय का ही प्रभार रहेगा।

वहीं किडनी ट्रांसप्लांट की वजह से अस्पताल में भर्ती अरुण जेटली के वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी बिजली मंत्री पीयूष गोयल को दी गई है।

गोयल, जेटली के ठीक होने तक इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

गोयल इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री की कमान संभालते रहेंगे।

अहलूवालिया के पास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रभार ले लिया गया है। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
अहलूवालिया इस विभाग में राज्य मंत्री होंगे।

हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल हुए अल्फोंस कननथनम को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रभास से मुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि फेक न्यूज पर लगाम लगाने के मकसद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी विवादास्पद आदेश जारी किए जाने के बाद से स्मृति ईरानी निशाने पर थीं।

स्मृति ईरानी के उस विवादास्पद आदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रद्द कर दिया था।

प्रस्तावित आदेश में झूठी खबरें फैलाने पर पत्रकारों की सरकारी मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछे बिना ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया था और इसे लेकर पीएमओ ने नाराजगी भी जताई थी।

और पढ़ें: कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना, कांग्रेस का प्लान B पर काम

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल में अचानक बड़ी फेरबदल
  • स्मृति ईरानी से छिना सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार
  • पीयूष गोयल को मिली वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी

Source : News Nation Bureau

modi cabinet Piyush Goyal Rajyavardhan Rathore Cabinet Reshuffle Information Broadcasting Minister
Advertisment