logo-image

ऐसे नशेड़ी सितारों का सार्वजनिक बहिष्कार हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ऐसे नशेड़ी सितारों का सार्वजनिक बहिष्कार हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 23 Sep 2020, 09:21 PM

नई दिल्‍ली:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत 7 अभिनेत्रियों को समन भेजा है. सभी एक्ट्रेस को तीन दिन में एनसीबी के सामने होने है. ड्रग्स मामले में छोटे से लेकर पर्दे से जुड़े दो कलाकारों का नाम सामने आ रहा है. ऐसे नशेड़ी सितारों का सार्वजनिक बहिष्कार हो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ड्रग्स बॉलीवुड में कैंसर की तरह फैल रही है : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ड्रग्स से जुड़ने वालों को बैन कर दिया जाता है : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ड्रग्स आने वाली पीढ़ी के लिए खतरा है : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ड्रग्स लेने वालों को फिल्में नहीं मिलनी चाहिए : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर वाट्सएप चैट में बड़े-बड़े लोगों को नाम आ रहा है तो क्या उनमें से बदबू नहीं आएगी : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • उद्धव ठाकरे ने सिर्फ अपनी ताजपोशी के लिए अपने सिद्धांतों के साथ समझौता कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया : शाज़िया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कभी सोचा नहीं था कि इसमें इतने बड़े लोगों का नाम सामने आएगा : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • बॉलीवुड में ड्रग्स काफी हद तक जड़े फैला चुकी है : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता है कि ड्रग्स आपके अंदर ऊर्जा भर देती है : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • ड्रग्स मामले में सितारों का नाम आने के बाद लोग सोशल मीडिया में रिएक्ट कर रहे हैं : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • इन लोगों को बहिष्कार अपने आप हो जाएगा : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • अब सफाई का समय आ गया है, ड्रग्स मामले में जिनका नाम आ रहा है उन्हें सामने आना चाहिए : मुकेश ऋषि, एक्टर
  • ड्रग्स मामले से जुड़े कलाकारों का जवाब देना पड़ेगा : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • दीपिका यूथ के रोल मॉडल हैं, ये लोगों को ड्रग्स लेकर क्या दिखाना चाहते हैं : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • दीपिका अभी काफी घबराई हुई हैं और वे कानूनी सलाह ले रही हैं : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • ए लिस्ट जैसी दीपिका और सारा अली खान वाली एक्ट्रेस को यूथ अपना आईकॉन मानता है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • सिर्फ सामाजिक बहिष्कार से नहीं चलेगा, बल्कि एनसीबी को चाहिए कि इन नशेड़ियों को सजा मिले : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • अपने देश के यूथ इन कलाकारों को फॉलोअप करते हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • एनसीबी को ड्रग्स लेने वालों के खिलाफ होमवर्क करके सजा दिलानी चाहिए : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • एनसीबी की इस कदम से उन तमात नशेड़ियों का संदेश जाएगा कि अगर आप ड्रग्स लेंगे तो कार्रवाई होगी : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • हां, हर सेक्टर में इंटरनल अनुशासन होना चाहिए : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • संजय दत्त को सजा होने के बाद पूरा बॉलीवुड ने सिग्नेचर कैंपन चलाया था : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • अगर ये कानूनी शिकंजा में आएगे तो उन पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • कानून सबके लिए एक बराबर है, एनसीबी अपना काम कर रही है : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • बिना कुछ हुए आपलोगों ने बॉलीवुड के सितारों को दोषी बना दिया : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस
  • ड्रग्स देश और सामाजिक समस्या है न कि सिर्फ बॉलीवुड की : कंचन अवस्थी, एक्ट्रेस 
  • ड्रग्स मुक्त बॉलीवुड के लिए महाराष्ट्र सरकार कानून लेकर आएगी : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • पूरे भारत का सिर्फ 2 फीसदी ड्रग्स मुंबई में आता है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • मुंबई को बेवजह बदनाम किया जा रहा है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • ड्रग्स मुक्त भारत के लिए हमारी सरकार आपके साथ खड़ी है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • बॉलीवुड के साथ ही राजनीति को भी ड्रग्स मुक्त करो, हमारी सरकार साथ में खड़ी है : किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • ड्रग्स लेने वाले का बिलकुल बहिष्कार होना चाहिए : अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • जी, ड्रग्स का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : सोनिया मान, एक्ट्रेस 
  • उड़ता पंजाब में दिखाया गया था पूरा पंजाब नशा करता है तो उसी तरह बॉलीवुड भी ड्रग्स मुक्त होना चाहिए : सोनिया मान, एक्ट्रेस
  • भारत की जांच एजेंसियां ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर नजर रखे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो : शिव कुमार राघव, गाजियाबाद, दर्शक
  • हमारे देश के युवा इन कलाकों को अपना आडियन मानते हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए : शिव कुमार राघव, गाजियाबाद, दर्शक
  • क्वान कंपनी इतने सालों से इंडिया में है और किसी को पता नहीं चला है कि ये ड्रग्स की सप्लाई करती है : दिव्या, दर्शक
  • बिल्कुल ऐसी कंपनी को इंडिया में बैन कर देना चाहिए : दिव्या, दर्शक