नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई क्रिकेटरों ने भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई दी है. कोहली ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के प्रक्षेपण के साथ ही पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवमयी पल है. जय हिंद. "
Another historic and proud moment for the nation as the #Chandrayaan 2 is launched 🙏🏻 Jai Hind 🇮🇳#ISRO #IndiaMoonMission
— Virat Kohli (@imVkohli) July 22, 2019
टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "इसरो को बधाई. भारत के लिए यह गौरवमय और ऐतिहासिक क्षण है. चंद्रयान-2. "
Congratulations team @ISRO, this is a very proud and historical moment for India! #Chandrayaan2
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) July 22, 2019
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिखा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )का प्रक्षेपण, देश के लिए ऐतिहासिक और गौरवमय है. "
Congrats to team @isro on the successful launch of #Chandrayaan2.
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) July 22, 2019
A historic and a proud moment for us. #JaiHind 🇮🇳🙏🏻
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई. "
Many congratulations to Team #Chandrayaan2 @isro for the successful and seamless launch ! pic.twitter.com/LINKS5ZHUk
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2019
भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )का सोमवार दोपहर को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. कुल 43.4 मीटर लंबे और 640 टन वजनी जीएसएलवी एम-3 का उपनाम फिल्म 'बाहुबली' के सुपर हीरो के नाम पर रखा गया है. यह रॉकेट भारत के दूसरे मिशन को अंजाम देने के लिए 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 ) को अपने साथ ले गया. चंद्रयान-2 (Chandrayaan2 )पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की लगभग 384,400 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा.