बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, नोएडा के बिसरख में रावण का हुआ था जन्म

दक्षिण गोवा में एक समारोह में स्वामी ने दावा किया कि रावण का जन्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, नोएडा के बिसरख में रावण का हुआ था जन्म

सुब्रह्मण्यम स्वामी, बीजेपी सांसद (आईएएनएस)

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि रावण का जन्म नोएडा में हुआ था, न कि लंका में, जैसा कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुनानिधि का मानना था कि लंका के राजा रावण उन्हीं की तरह एक द्रविड़ थे. दक्षिण गोवा में एक समारोह में स्वामी ने दावा किया कि रावण का जन्म राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा स्थित बिसरख गांव में हुआ था.

Advertisment

स्वामी ने कहा, "राम इन लोगों के लिए नफरत के पात्र थे, क्योंकि वह उत्तर से थे और उन्होंने लंका के रावण को मारा था और वह द्रविड़ थे. रावण लंका से नहीं था. उसका जन्म दिल्ली के समीप एक गांव में हुआ था. उस गांव का नाम बिसरख है. आप वहां जा सकते हैं और देख सकते हैं. उस इलाके को आज नोएडा कहते हैं."

उन्होंने कहा कि रावण ने मानसरोवर में तपस्या की थी, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें एक वरदान दिया. इसके फलस्वरूप रावण लंका गया और अपने चचेरे भाई कुबेर को हराकर 'लंका नरेश' बन गया.

उन्होंने कहा, "वह ब्राह्मण था..वह सामवेद का ज्ञाता था और करुणानिधि मानते थे कि वह उनके जैसे हैं. और इसलिए करुणानिधि मेरे द्वारा किए गए उस हरकुछ के खिलाफ थे, जो द्रविड़ विचारों के अनुरूप नहीं था."

और पढ़ें- अमित शाह ने कहा- मनोहर पर्रिकर बने रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में फेरबदल जल्द संभव

उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं आपसे कहता हूं कि सबसे पहले, जानें कि हम सब एक हैं. हम कहीं दूर की जगह से नहीं आए हैं, जैसा कि अंग्रेजों ने अपनी इतिहास की किताब में लिखा है."

Source : IANS

BJP MP Ravan Subramanyam Swami Lanka Ravan born in Noida
      
Advertisment