/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/74-Subramanian-Swamy_Rajinikanth_PTI.jpg)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर निशाना साधा। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। सुब्रमण्यम का कहना है कि इस तस्वीर में रजनीकांत अमेरिका के एक कसीनो में बैठे जुआ खेल रहे हैं, ईडी को उनकी जांच करनी चाहिए।
सुब्रमण्यम ट्वीट किया, 'वॉव! आरके420 अपनी सेहत में सुधार के लिए यूएस कसीनों में जुआ खेल रहे हैं। ईडी को जांच करनी चाहिए उनके $$ कहां से आ रहे हैं।' बता दें कि रजनीकांत इलाज कराने के लिए अमेरिका गए हुए हैं।
Wow! RK 420 in a US Casino gambling to improve his health!! ED must find out from where his $$ came from. pic.twitter.com/4UeUgg9yNN
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 5, 2017
ये पहला बार नहीं है जब सुब्रमण्यम ने रजनीकांत पर इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी की है। इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सुब्रमण्यम ने रजनीकांत को 420 कहते हुए ये भी कह दिया था कि अगर रजनी राजनीति में आते हैं तो मैं उनका करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त कर दूंगा।
इसे भी पढ़ें: चीन को भारत ने किया बेनकाब, पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक नहीं थी तय
रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों के साथ वह सुब्रमण्यम के निशाने पर आ गए है। सुब्रमण्यम के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी जमकर जवाब दिए। कुछ यूजर्स ने भी कह दिया कि रजनीकांत के बीजेपी में शामिल होने से इंकार करने के बाद सुब्रमण्यम अपनी भड़ास निकाल रहे है।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से रजनीकांत के राजनीति में आने की खबरें हैं। खुद रजनीकांत ने भी राजनीति में आने के विचार करने की पुष्टि की हैं। हालांकि रजनीकांत ने अगस्त तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: जेटली ने मुफ्ती से कहा, अलगाववादियों के रास्ते पर चलना है या...
Source : News Nation Bureau