/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/subramanianswamy-73.jpg)
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
पुलवामा हमले पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार के लिए सबसे उपयुक्त समय है कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र (UN) में नेहरू (जवाहरलाल नेहरू) की याचिका को वापस ले लिया जाय. उन्होंने कहा कि हमारी नजरों में यह (कश्मीर) विवादित क्षेत्र नहीं है. स्वामी ने यह भी कहा कि स्ट्राइक की स्थिति पहले भी थे पर किसी की हिम्मत नहीं थी, लेकिन हमारे पीएम मोदी जी ने कह दिया था कि इस बार नहीं छोड़ने वाले हैं.
स्वामी ने कहा, 'रोज खून नहीं बहते रहने चाहिए तो इसको समाप्त करनी चाहिए. हमारी जमीन विभाजित कर पाकिस्तान बनाया गया था लेकिन उसका दुरुपयोग कितना होगा, कितना सहेंगे.'
बीजेपी सांसद ने कहा कि 7 से 8 कदम और उठाए जाने वाले हैं और आखिरी लक्ष्य है कि पाकिस्तान के 4 टुकड़े करो. उन्होंने कहा कि वायुसेना ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) ही नहीं, बालाकोट में भी जाकर बम गिराए, जो पाक की टेरिटरी है.
उन्होंने कहा, 'यूएन का प्रावधान है कि कोई आपको डिस्टर्ब करे तो आप घुसकर ऐसा कर सकते है. हमे छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे और भारत को महाशक्ति बनने के लिए यह जरूरी है. पाकिस्तान के पास 10 दिन और हैं, देखते हैं क्या करता है. उसके बाद अभी अगला कदम होगा.'
और पढ़ें : पाकिस्तान की गीदड़भभकी, विदेश मंत्री शाह कुरैशी ने भारत को चुनौती नहीं देने की चेतावनी दी
बता दें कि बालाकोट में किया गया यह हमला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्थान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से पार है जो दर्शाता है कि यह महज नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर की गई दंडात्मक कार्रवाई है.
वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. सूत्रों ने कहा कि एलओसी पार बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद आतंकी लॉन्च पैड को भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से F16 जवाबी कार्रवाई के लिए आए थे, लेकिन भारतीय विमानों को देखकर वे वापस लौट गए. इस ऑपरेशन को पश्चिमी एयर कमांड ने अंजाम दिया.
Source : News Nation Bureau