/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/76-SubramanianSwamy.jpg)
सुब्रमण्यम स्वामी (फोटो- IANS)
दुनिया के नक्शे से आतंकी संगठन आईएसआईएस के खात्मे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईएस को खत्म करने के लिए भारत को अमेरिका और इजरायल के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'मेरा मानना है कि आईएस को खत्म करने के लिए भारत को अमेरिका और इजरायल के साथ मिलकर काम करना चाहिए और जहां भी आईएस के लड़ाके छुपे हुए हैं वहां से उन्हें खत्म कर देना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'हमारे पास सेना के जवान हैं, अमेरिका के पास हथियार और इजरायल के पास खुफिया जानकारी। जब इन तीनों को मिला दिया जाए तो यह गठजोड़ बहुत ही प्रभावी हो जाएगा।'
स्वामी ने कहा, 'जिस किसी भी देश में आईएस का आतंकी हो हमें वहां अपने सैनिकों को लड़ने के लिए भेज देना चाहिए, इसमें तनिक भी देरी नहीं करना चाहिए।'
I think we should bond with US&Israel to hunt ISIS wherever they are.We have manpower,US has the weapons&Israel has the intelligence data,so, three of us combined can be a very powerful force.We should not hesitate to send our troops to any country where ISIS has its base:S Swamy pic.twitter.com/kaYPqlcij4
— ANI (@ANI) March 21, 2018
बता दें कि स्वामी का बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी थी कि मोसुल में बंधक बनाए गए सभी 39 भारतीयों को मार कर दफना दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः इराक में 39 भारतीयों की मौत से सदमे में परिवारवाले, सरकार पर फूटा गुस्सा
सुषमा स्वराज ने कहा, 'सभी मृत व्यक्तियों के शव को बगदाद भेजा गया। इसके बाद डीएनए की जांच के लिए उनके परिवार के लोगों को वहां भेजा गया। इस पूरी प्रक्रिया में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें शामिल रहीं।'
विदेश मंत्री ने कहा था, 'हमें कल (सोमवार) ही इस बारे में पता चला कि 38 लोगों के डीएनए मिला लिए गए हैं जबकि एक व्यक्ति का डीएनए 70 फीसदी तक मैच कर गया है।'
इसे भी पढ़ेंः इराक में भारतीयों की मौत को पर सुषमा ने लगाया कांग्रेस पर घटिया राजनीति का आरोप
उन्होंने कहा, 'जनरल वी के सिंह भारतीयों के शव को वापस लाने के लिए इराक जाएंगे। शवों को लाने वाला प्लेन पहले अमृतसर जाएगा और फिर इसके बाद इसे पटना और कोलकाता भेजा जाएग।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- भारत अमेरिका और इजरायल के साथ मिलकर करे IS का खात्मा
- IS को खत्म करने के लिए हमे सभी देशों को मदद करना चाहिए
Source : News Nation Bureau