बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की मांग, NIA करे नवजोत सिंह सिद्धू की जांच

दरअसल सिद्धू की खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके बाद वो लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की मांग,  NIA करे नवजोत सिंह सिद्धू की जांच

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

करतारपुर कॅारिडोर शिलान्यास मौके पर पाकिस्तान गए पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल सिद्धू की खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके बाद वो लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. हालांकि सिद्धू ने पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद कहा है कि 'हर दिन कम से कम 10,000 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवा रहे थे. मैं नहीं जानता चावला और चीमा कौन हैं.'

Advertisment

इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है, 'आप कहते हैं कि मुझे खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है और इसकी निंदा करते है. इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा की जानी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'

वहीं अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने भी सिद्धू पर बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा, 'सिद्धू पाकिस्तान जाते हैं हमारे लोगों को मारने वाले वहां के सेना चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलते हैं. इतना ही नहीं वो वहां 3 दिन उनके साथ रुकते हैं. उनका फोटो एक आतंकवादी (गोपाल सिंह चावला) के साथ सामने आया है. वो वहां जाकर पाकिस्तान का एजेंट बन गए हैं.'

और पढ़ें: करतारपुर कॅारिडोर : क्‍या पाक की नापाक हरकत का शिकार हुए सिद्धू? | कौन है गोपाल सिंह चावला

गौरतलब है कि 28 नवंबर को पाकिस्तान में आयोजित करतारपुर गलियारे के आधारशिला के मौके पर दोनों देशों के कई प्रतिनिधि और मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसमें भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व किया. इस समारोह में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे. 

Source : News Nation Bureau

gopal singh chawla navjot-singh-sidhu subramanian swamy Khalistan kartarpur corridor
      
Advertisment