Advertisment

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- आजम खान सुधरने वाले नहीं, सदन लें फैसला, सपा की स्थिति AIDS जैसी

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जो कश्मीर का हिस्सा है वह भी आजादी के 75 वर्ष से पहले भारत में शामिल हो जाएगा

author-image
Sushil Kumar
New Update
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- आजम खान सुधरने वाले नहीं, सदन लें फैसला, सपा की स्थिति AIDS जैसी

Subramanian Swamy said Azam Khan is not going to improve the House

Advertisment

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, आजम खान समेत कई मुद्दों पर बात की. कई प्रश्नों के बेबाक से उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी के नेता लाग लपेट के साथ बयान देते थे, लेकिन अब अमित शाह साफ-साफ बोलने लगे हैं. कश्मीर को लेकर स्थिति स्पष्ट होने लगी है. पीएम मोदी के निर्देश पर एलओसी (LOC) पार की जा चुकी है. जबकि वाजपेयी सरकार में सेना को रोका गया था.

यह भी पढ़ें -बीएस येदियुरप्पा के बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस की होगी ये महत्वपूर्ण बैठक 

कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों के कहने के बावजूद लोगों ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान किया. महबूबा मुफ्ती की जमानत तक जब्त हो गई. संकेत साफ है कि ना सिर्फ जम्मू कश्मीर भारत के अन्य राज्यों की तरह बनेगा, बल्कि पाकिस्तान के पास जो कश्मीर का हिस्सा है वह भी आजादी के 75 वर्ष से पहले भारत में शामिल हो जाएगा.

अब नहीं चलेगा कर्नाटक में नाटक

सुब्रमण्यम स्वामी ने इशारों में कहा कि यह स्पीकर का फैसला है कि वह किसो अयोग्य घोषित करता है. यह फैसला पहले ही हो जाना चाहिए था. बीजेपी कर्नाटक में स्थिर सरकार देगी. अब प्रदेश में नाटक नहीं चलेगा और इशारों में यहां तक कहा कि उपचुनाव क्या विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी तैयार है.

समाजवादी पार्टी की हालत एड्स जैसी- सुब्रमण्यम

जिस तरह से एड्स की बीमारी में इंसान धीरे-धीरे मरता है, वैसे ही समाजवादी पार्टी धीरे-धीरे अपने अंत की ओर जा रही है. वह कैंसर की बीमारी की तरह हो गई है. मुलायम सिंह के बाद और आजम खान के बयानों से सपा बीमार की तरह नजर आती है. जिसमें अखिलेश यादव सुधार नहीं ला सकते.

आजम खान सुधरने वाले नहीं सदन लें फैसला

जो आजम खान लोकसभा चुनाव के वक्त हमारे प्रत्याशी के निजी वस्त्रों का रंग बना सकते हैं. जो लोकसभा स्पीकर के लिए ऐसे बयान बोल सकते हैं. उनसे सुधरने की उम्मीद नहीं की जा सकती. लोकसभा सदस्यों को अब फैसला लेना होगा कि आजम खान का क्या किया जाए.

HIGHLIGHTS

  • सुब्रमण्यम स्वामी बोले सपा की स्थिति एड्स जैसी
  • आजम खान सुधरने वाले नहीं हैं
  • संसद इस पर फैसला लें
Azam Khan mulayam singh Mehbooba Mufti subramanian swamy pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment