Advertisment

सुब्रमण्यम स्वामी अब काशी और मथुरा का मुद्दा उठाएंगे, ओवैसी को लेकर कही यह बड़ी बात

जमीन का मालिकाना हक हिंदुओं को मिलने के बाद स्वामी अब काशी और मथुरा को लेकर नए उत्साह में हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर काशी-मथुरा और भारतीय मुसलमानों समेत अयोध्या प्रकरण में उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सुब्रमण्यम स्वामी अब काशी और मथुरा का मुद्दा उठाएंगे, ओवैसी को लेकर कही यह बड़ी बात

अयोध्या पर फैसले से उत्साहित सुब्रमण्यम स्वामी अब काशी-मथुरा उठाएंगे( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

शनिवार को अयोध्या में राम जन्मस्थान की जमीन के मालिकाना हक को लेकर आए फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी खासे उत्साहित हैं. राम जन्मभूमि मंदिर प्रकरण में उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. जमीन का मालिकाना हक हिंदुओं को मिलने के बाद स्वामी अब काशी और मथुरा को लेकर नए उत्साह में हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर काशी-मथुरा और भारतीय मुसलमानों समेत अयोध्या प्रकरण में उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है. पेश है न्यूजस्टेट से हुई खास बातचीत के चुनिंदा अंश.

यह भी देखेंः राम की हो गई अयोध्‍या, 39 प्‍वाइंट में जानें कब किस मोड़ पर पहुंचा मामला और कैसे खत्‍म हुआ वनवास

अब लड़ूंगा मथुरा और काशी का केस
सर्वोच्च न्यायालय चाहता तो मेरी याचिका को भी निरस्त कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अयोध्या मामले की सुनवाई में मुख्य दलील संपत्ति के अधिकार की नहीं, बल्कि आस्था के अधिकार की हुई. अब वही अधिकार अयोध्या के साथ-साथ मथुरा और काशी में भी लागू होता है, क्योंकि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है. अब मैं अपनी याचिका के जरिए मथुरा और काशी का मुद्दा उठाऊंगा.

यह भी देखेंः AyodhyaVerdict: एक जज ने हिंदू मत के पक्ष में गुरु नानक और तुलसीदास का दिया हवाला

हिंद के मुसलमान भी हैं राम मंदिर के साथ
पाकिस्तान को लगता है कि हिंदू-मुसलमान की लड़ाई हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक है. यही वजह है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसहमति से फैसला दिया, जिसमें मुस्लिम जज शामिल थे. एएसआई केके मोहम्मद कई बार राम मंदिर होने की बात कह चुके हैं. मध्यस्थता समिति की अध्यक्षता भी मुस्लिम जज कर रहे थे और सभी ने राम मंदिर के पक्ष में अपने विचार रखें.

यह भी देखेंः महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद तेज, एनसीपी ने दिए शिवसेना को सशर्त समर्थन के संकेत

मंदिर ट्रस्ट में नहीं लूंगा भाग
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक मुझे कोई कार्य या दायित्व नहीं दिया, तो इस केंद्र सरकार से मुझे उम्मीद नहीं है कि मैं राम मंदिर ट्रस्ट का हिस्सा बनूंगा. मुझे उसका हिस्सा बनना भी नहीं है.

यह भी देखेंः अयोध्या फैसला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बोले- क्या बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों को मिलेगी सजा?

ओवेसी देशभक्त है, लेकिन राष्ट्रभक्त नहीं
असदुद्दीन ओवेसी पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि जब शिया नेता सुन्नी लोगों का नेतृत्व करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसा बड़बोलापन सामने आता है. जब ओवेसी कहते हैं कि वह भारत को संविधान के अनुसार चलाना चाहते हैं, तो संविधान में यूनिफॉर्म सिविल कोड और गौ हत्या पर पाबंदी के विचार भी हैं. संविधान में हिंदू राष्ट्र के विचार हैं. ओवैसी देशभक्त तो हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रभक्त नहीं. राष्ट्रभक्त वह तभी बन सकते हैं. जब हिंदू राष्ट्र की विचारधारा से जुड़े.

यह भी देखेंः अयोध्या में मस्जिद बनाने में हिंदू और राम मंदिर बनाने में मुसलमान करें सहयोग, जानिए किसने कही ये बड़ी बात

सिद्धू के बदले पाकिस्तान के अच्छे मुसलमान लेने को तैयार
मैं तो पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि वह हमारी तरफ से एक्सचेंज ऑफर में नवजोत सिंह सिद्धू को ले जाएं और अपने यहां के अच्छा मुसलमान हमें दे दें.

HIGHLIGHTS

  • भारत में हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक ही है.
  • काशी-मथुरा में भी लागू होता है आस्था का अधिकार.
  • सिद्धू के बदले पाकिस्तान के अच्छे मुसलमान लेने को तैयार.
Subramania Swamy Kashi Vishwanath Temple mathura AyodhyaVerdict
Advertisment
Advertisment
Advertisment