राम मंदिर विवाद: सुब्रहमण्यम स्वामी का तीखा बयान, 'सुप्रीम कोर्ट गए तो सरयू पार भी नहीं मिलेगी ज़मीन'

अयोध्या राम मंदिर विवाद पर बीजेपी के नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है।

अयोध्या राम मंदिर विवाद पर बीजेपी के नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राम मंदिर विवाद: सुब्रहमण्यम स्वामी का तीखा बयान, 'सुप्रीम कोर्ट गए तो सरयू पार भी नहीं मिलेगी ज़मीन'

राम मंदिर विवाद: सुब्रहमण्यम बोले- SC गए तो सरयू पार भी नहीं मिलेगी ज़मीन

अयोध्या राम मंदिर विवाद पर बीजेपी के नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है। सुब्रहमण्यम स्वामी ने तल्ख़ लहजे में कहा है कि अगर मुस्लिम पक्ष के लोग इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो उन्हें सरयू पार की भी ज़मीन नहीं मिलेगी।

Advertisment

राम मंदिर विवाद के समाधान पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव कि दोनों पक्ष बातचीत के ज़रिए हल निकालने की पहल करें, के बाद इस मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश दोनों ओर से की जा रही है। 

इसी सिलसिले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की। 

दलाई लामा का अरुणाचल दौरा: भारत चीन में तनातनी बढ़ी

मुलाकात के बाद स्वामी ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर मुस्लिम पक्षकार सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो उन्हें सरयू पार की भी जमीन नहीं मिलेगी। सुब्रहमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ बैठक में कई शहरों के नाम बदलने पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों की मानें तो स्वामी ने मुलाकात में यह साफ किया है कि तमाम तथ्य उनके पक्ष में हैं और राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा और वहीं बनेगा जहां इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने तय किया है।

यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद कांग्रेस दबाव में, कहा- पंजाब सरकार भी जल्द लेगी फैसला

सूत्रों के ज़रिए इसके अलावा यह भी बातें सामने आई हैं कि उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले को मुस्लिम संगठन आगे बढ़ाते हैं को फिर उनके लिए ही मुश्किल होगी। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम संगठनों को अयोध्या, काशी और मथुरा पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

IPL 10: सनराइजर्स ने पहले मैच में चैलेंजर्स को 35 रनों से हराया

IPL 10: राशिद खान की गुगली में फंसे बेंगलुरु के बल्लेबाज, बनें IPL में खेलने वाले पहले अफगान खिलाड़ी

IPL से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

BJP Ayodhya Ram Temple subramanian swamy yogi aditynath
      
Advertisment