/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/79-Swamy.jpg)
सुब्रमण्यम स्वामी
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आधी -अधूरी तैयारी करने का आरोप लगाया है।
स्वामी ने कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और वित्तीय सचिव शक्तिकांत दास नोटबंदी के बाद उपजी समस्या को लेकर कुछ नहीं कर रहे हैं।
स्वामी ने कहा, 'हमें लगता है कि मई 2014 के बाद इसलिए देरी हुई क्योंकि तैयारियां की जा रही थीं लेकिन अब मुझे लगता है कि वित्त मंत्री ने कोई तैयारी नहीं की। सब कुछ बस अस्थायी तौर पर चल रहा है। मैंने सुब्रमण्यन और शक्तिकांत दास को हटाए जाने का मसला उठाया था लेकिन जेटली उनके बचाव में आ गए। अब हम जानते हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया। किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।'
स्वामी ने हालांकि सरकार के नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आतंक के फंडिंग में कमी आएगी।
HIGHLIGHTS
- बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है
- स्वामी ने कहा कि नोटबंदी से हो रही परेशानी को दूर करने के लिए वित्त मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं
Source : News Nation Bureau