बिहार में सब इन्सपेक्टर ने थाने में फांसी लगा कर की आत्महत्या

बिहार में लखीसराय जिले के हलसी थाना में कार्यरत एक सब इन्सपेक्टर ने थाना परिसर में ही अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बिहार में सब इन्सपेक्टर ने थाने में फांसी लगा कर की आत्महत्या

बिहार में लखीसराय जिले के हलसी थाना में कार्यरत एक सब इन्सपेक्टर ने थाना परिसर में ही अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पहली नजर में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

Advertisment

हलसी के थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि एसआई विश्राम भगत उम्र 50 वर्ष ने थाना परिसर में ही स्थित अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

और पढ़ें: 'बिहार दिवस' के निमंत्रण-पत्र पर तेजस्वी का नाम नहीं होने पर बिफरा राजद

प्रसाद ने कहा कि भगत पिछले कई दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान थे। गुरुवार शाम भगत और अन्य सभी पुलिसकर्मी आपस में बातचीत के बाद अपने-अपने कमरे में चले गए।

रात को जब रात्रि गश्त के लिए उनके कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने खिड़की से कमरे में देखा, तो एसआई फंदे से झूलते नजर आए।

और पढ़ें: बिहार दिवस पर सीएम नीतीश की सौगात, छात्रों को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मिलेगी फ्री वाई-फाई

वह झारखंड में गुमला जिला के रहनेवाले थे और दो महीना पूर्व ही हलसी में उनकी नियुक्ति हुई थी। प्रसाद ने बताया कि इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच, लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पहली नजर में मामला पारिवारिक कलह का लगता है। मृतक के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: बिहार के रोहतास ज़िले में बिजली के खंभे पर मिला ISIS का कथित पोस्टर

Source : IANS

sub-inspector committed suicide
      
Advertisment