Advertisment

मणिपुर में छात्रों ने हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई आग, जानिए क्या है कारण

मणिपुर में अुनशास्नात्मक कार्रवाई से नाराज छात्रों ने हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई आग

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मणिपुर में छात्रों ने हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई आग, जानिए क्या है कारण
Advertisment

मणिपुर में एक स्कूल को कुछ उपद्रवी छात्रों ने आग लगा दी देखते ही देखते स्कूल धू-धू जलकर खाक हो गया. यह मामला 25 अप्रैल का है. मणिपुर में काकिंग के सुगनू में कुछ उपद्रवी छात्रों ने जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल को बीते 25 अप्रैल को जलाकर राख कर दिया हादसे में किसी भी तरह की जान और माल के नुकसान की बात नहीं बताई गई है. बताया जाता है कि स्कूल के ही कुछ छात्रों पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई की गई थी अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा.

वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य के मुताबिक, उन्हें संदेह है कि यह काम यहां के स्थानीय छात्रों का होगा क्योंकि यहां के स्थानीय छात्र यहां के छात्रों के ऊपर किसी भी तरह की अनुशास्नात्मक कार्रवाई किए जाने के विरोध में थे वो छात्रों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई पसंद नहीं करते हैं.

Kakchings Sugnu St Josephs Higher Secondary School school admin Students burnt down on 25 Apr Disciplinary Action
Advertisment
Advertisment
Advertisment