विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहती है। विदेशों में फंसे भारतीयों का मामला हो या फिर देश के भीतर ही पासपोर्ट या वीजा से जुड़ी कोई शिकायत सुषमा स्वराज तुरंत ही उसका जवाब देती है।
लेकिन हाल में सुषमा स्वाराज ने फिलीपींस में फंसे जम्मू-कश्मीर के एक स्टूडेंट को सबक भी दे दिया। दरअसल फिलीपींस की राजधानी मनीला में पढ़ाई कर रहे जम्मू कश्मीर के अतीक शेख ने अपने पासपोर्ट के मामले में सुषमा स्वराज से मांगी थी।
अतीक शेख ने लिखा था, 'सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है। क्या आप कुछ कर सकती हैं मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए, क्योंकि यह खराब हो गया है। मुझे अपने घर भारत वापस आना है। मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है और मैं छात्र हूं, इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं।'
जिसका जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा, 'अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य से हैं तो आपको जरूर मदद मिलेगी। लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप भारत अधिकृत कश्मीर से हैं। भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है।'
इसके बाद उस छात्र ने अपना बायो बदल कर जम्मू-कश्मीर/ मनीला कर दोबारा ट्वीट किया, 'मैं, जम्मू-कश्मीर से हूं। यहां फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं।'
जिसके बाद मंत्री ने लिखा, 'शेख अतीक मैं बहुत खुश हूं कि तुमने अपनी प्रोफाइल में सुधार कर लिया।'
इसके बाद उन्होंने फिलिपींस में भारतीय उच्चायोग को उसकी मदद करने के निर्देश देते हुए लिखा, जयदीप मजूमदार यह जम्मू और कश्मीर का रहने वाला भारतीय नागरिक है कृपया इसकी मदद करें।
हालांकि कुछ देर बाद ही इस यूजर ने अपना ट्विटर प्रोफाइल डिलीट कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: IPL 2018: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स
Source : News Nation Bureau