logo-image

उरी हमले में शहीद जवानों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला एएमयू छात्र निष्काषित

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद फेसबुक पर लिखे आपत्तिजनक पोस्ट के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सोमवार को कश्मीरी मूल के एक छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया।

Updated on: 19 Sep 2016, 06:38 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद फेसबुक पर लिखे आपत्तिजनक पोस्ट के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सोमवार को कश्मीरी मूल के एक छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया।

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि उरी हमले को लेकर मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था इस बात की जांच के बाद छात्र को दोषी मानते हुए उसे निकाल दिया गया है।

शाह ने कहा कि वह एएमयू में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को हवा देने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का रहने वाला यूसुफ विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक रसायन से एमए की पढ़ाई कर रहा था।