2019 लोकसभा चुनाव पर बोले पीएम मोदी, काम किया है तो आएगा अच्छा परिणाम वाले सिद्धांत पर करता हूं काम

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया लेकिन एक छात्र ने उन्हीं से ही उनके अगले बड़े इम्तिहान को लेकर उनसे सवाल कर दिया। छात्रा ने पूछा कि क्या आप 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए नर्वस हैं?

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया लेकिन एक छात्र ने उन्हीं से ही उनके अगले बड़े इम्तिहान को लेकर उनसे सवाल कर दिया। छात्रा ने पूछा कि क्या आप 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए नर्वस हैं?

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
2019 लोकसभा चुनाव पर बोले पीएम मोदी, काम किया है तो आएगा अच्छा परिणाम वाले सिद्धांत पर करता हूं काम

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया लेकिन एक छात्र ने उन्हीं से ही उनके अगले बड़े इम्तिहान को लेकर उनसे सवाल कर दिया। छात्रा ने पूछा कि क्या आप 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए नर्वस हैं?

Advertisment

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने उसके सवाल का सीधे जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने सवाल पूछने वाले छात्र से कहा कि वो उसके करियर का अदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में क्या बनेगा।

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'ये मैं निश्चित तौर पर जानता हूं कि अगर मैं आपका शिक्षक होता तो मैं तुम्हें जर्नलिज्म के लिये गाइड करता क्योंकि जिस तरह से आपने पूछा है वो एक जर्नलिस्ट की तरह ही पूछा है।'

इसके बाद प्रधानमंत्री ने उसके सवाल का जवाब दिया। लेकिन साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी तंज किया।

और पढ़ें: राहुल की अध्यक्षता में CWC की बैठक, संचालक कमेटी का गठन

उन्होंने कहा, 'हम 24 घंटे इम्तिहान में रहते हैं। एक छोटा म्युनिसिपल चुनाव कहीं दूर हो रहा है लेकिन मीडिया ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइन में कहती है कि मोदी को झटका।'

उन्होंने कहा, 'आप ने अपना काम किया है तो परिणाम आएगा। यदि आप अंकों पर जाते हैं तो वास्तव में हम जो चाहते हैं, उसे शायद नहीं कर सकते..मैं इसी सिद्धांत पर राजनीति में काम करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा समय, ऊर्जा, ताकत व मानसिक क्षमता सब सवा अरब भारतीयों पर खर्च होनी चाहिए। चुनाव आएंगे-जाएंगे, वे बाइ प्रोडक्ट हैं।'

उन्होंने छात्रों को उनके सवालों का जवाब दिया और बताया कि परीक्षा के परिणामों को लेकर उनका नज़रिया क्या होना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'एक पार्टी होती थी जनसंघ, जो डरे हुए थे। मैं उस समय राजनीति में नहीं था, लेकिनन मुझे अच्छी तरह याद है, उन्होंने 103 उम्मीदवार उतारे थे गुजरात में जिसमें से 99 लोगों की जमानत जब्त हो गई थी।'

पीएम मोदी ने कहा कि जमानत जब्त होना परीक्षा में बुरी तरह फेल होने जैसा ही है।

उन्होंने कहा, 'लेकिन चार उम्मीदवारों को जमानत वापस मिल गया और जानते हैं जनसंघ ने क्या किया? उसने वो पैसे लिये और एक बड़ी पार्टी की और मिठाइयां बांटी। जब किसी ने उनसे पूछा कि क्यों? तो जनसंघ ने कहा कि क्योंकि चार उम्मीदवारों ने अपनी जमानत बचा ली है... सोचिये।'

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कविता की एक पंक्ति का हवाला दिया-'हार नहीं मानूंगा।'

मोदी ने कहा, 'हर किसी की ऐसी सोच होनी चाहिए।'

और पढ़ें: राहुल ने लोगों को बताया घोटालेबाजों के भागने का 'मोदी फॉर्मूला'

Source : News Nation Bureau

PM modi Students Lok Sabha Elections Board Exams
      
Advertisment