logo-image

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा आतंकी हमलों से नहीं डरेगा भारत

जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने घटना की निंदा की।

Updated on: 18 Sep 2016, 06:14 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने घटना की निंदा की। ट्वीटर के जरिए उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना की पुरजोर निंदा करता हूं और इस हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

आतंकियों के इस कायराना हरकत पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आतंकी हमलों से डरने वाला नहीं है। हम आतंकवादियों और उनके इरादों को ख़त्म कर देंगे।

गौरतलब है कि रविवार सुबह 4 आतंकियों ने सेना के उरी कैंप पर हमला कर दिया था। आतंकियों के इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 10 से अधिक जवान घायल हो गए।

इन्हें भी पढ़ें, J&K में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, घायलों से मिलने पहुंचे आर्मी चीफ

वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकी बेस कैंप पर हमले को लेकर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।

इन्हें भी पढ़ें, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था उरी कैंप का हमलावरः DGMO

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

इन्हें भी पढ़ें, उरी हमले के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगाः पीएम मोदी

मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'हम उड़ी में हुए कायराना आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि इस घिनौने हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।' 

इन्हें भी पढ़ें, 'पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे पहचान कर अलग-थलग किया जाना चाहिए'