Advertisment

Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी, दुनिया के 62 देशों में बिना ​वीजा के जा सकते हैं

Indian Passport: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार पाकिस्तान के पासपोर्ट की हालत पतली है. वह दुनिया में सबसे नीचे से चौथे स्थान पर है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Indian passport

Indian passport( Photo Credit : social media)

Advertisment

Indian Passport:  भारत के पासपोर्ट की ताकत दुनिया में तेजी से बढ़ी है. आज जारी नई रैंकिंग के अनुसार, भारत का पासपोर्ट विश्व में 80 वें स्थान पर पहुंचा गया है. आज जारी नई रैंकिंक के अनुसार, भारत के पासपोर्ट की ताकत इतनी बढ़ी है कि एक भारतीय दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार पाकिस्तान के पासपोर्ट की हालत पतली है. वह दुनिया में सबसे नीचे से चौथे स्थान पर है. वहीं भारतीय कई नामी देशों में बिना वीजा के ही जा सकता है. वहीं दुनिया के टॉप 6 देश ऐसे हैं, जिनके पासपोर्ट धारी 194 देश में बिना वीजा के जा सकते हैं. 

नीचले पायदान पर अफगानिस्तान

नीचले पायदान की बात करें तो अफगानिस्तान सामने आता है. यहां के लोग सिर्फ 28 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं. इसके अलावा सीरिया के लोग 29, इराक के लोग 31 देशों में जा सकते हैं. वहीं नीचे से चौथे नंबर पर पाकिस्तान के लोगों को महज 34 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिल सकती है. सबसे खराब रैंकिंग वाले पासपोर्ट में नेपाल, फिलिस्तीन, सोमालिया, यमन, इराक, सीरिया,अफगानिस्तान, इराक, पाकिस्तान और लीबिया हैं. आइए जानतें हैं भारतीय बिना वीजा के किन 62 देशों में जा सकते हैं. 

62 देशों की लिस्ट

म्यांमार, नेपाल, नि​​उए, ओमान, पालाउ आइलैंड, कतर, रवांडा, सामोआ, सेनेगल , सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, श्रीलंका, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट, तंजानिया, थाइलैंड, तिमोर, टोगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ट्यूूनीशिया, तुवालु, वनुआतु, जिम्बाब्वे, ग्रेनाडा, अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, बुरूंडी, कम्बोडिया, केप वर्डे आईलैंड, कोमोरो आइलैंड, कुक आइलैंड, जिबूती, डोमिनिका, अल सल्वाडोर, इथियोपिया, फिजी, गैबन, ग्रेनाडा, गुएना बिसाउ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाखस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, मैडागास्कर, मलेशिश, मालदी, मार्शल आइलैंड, मॉरिटैनिया, मॉरीशस, माइक्रोशिया, मॉन्टसेराट, मोजा​​म्बिक.

Source : News Nation Bureau

newsnation indian passport Passport Index News newsnationtv without visa भारतीय पासपोर्ट passport application
Advertisment
Advertisment
Advertisment