सीतापुर: आदमखोर कुत्तों के काटने से घायल बच्चों से मिले योगी, मुआवजे का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सीतापुर: आदमखोर कुत्तों के काटने से घायल बच्चों से मिले योगी, मुआवजे का किया ऐलान

घायल बच्चों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (IANS)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।

Advertisment

यहां भर्ती अमन और अभिषेक से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

यह दोनों बच्चे आदमखोर कुत्तों के हमले से घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अमन और मछरेहटा के गुरैनी गांव निवासी अभिषेक को आदमखोर कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल बच्चों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री उनका हाल-चाल लेने के बाद वहां से चले गए। 

और पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, कैंसर से थे पीड़ित

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मृत बच्चों के परिजनों के लिए दो लाख और घायल 9 बच्चों को 25000 रु के मुआवजे का ऐलान किया।

सीएम योगी ने कहा कि कुत्तों के बढ़ते आतंक के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।

पिछले साल नवंबर में कुत्तों के काटने से 12 बच्चों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: भारत-नेपाल के बीच दोस्ती त्रेतायुग से चली आ रही है: पीएम मोदी

Source : IANS

Yogi Adityanath sitapur
      
Advertisment