/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/11/52-jpeggie.jpg)
घायल बच्चों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (IANS)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।
यहां भर्ती अमन और अभिषेक से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
यह दोनों बच्चे आदमखोर कुत्तों के हमले से घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।
सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अमन और मछरेहटा के गुरैनी गांव निवासी अभिषेक को आदमखोर कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
UP CM Yogi Adityanath visited a hospital in #Sitapur, to meet the children who were attacked by stray dogs. pic.twitter.com/s1RCMPCzcA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
घायल बच्चों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री उनका हाल-चाल लेने के बाद वहां से चले गए।
और पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, कैंसर से थे पीड़ित
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मृत बच्चों के परिजनों के लिए दो लाख और घायल 9 बच्चों को 25000 रु के मुआवजे का ऐलान किया।
An ex-gratia of Rs 2 lakhs will be given to the kin of the 12 children who lost their lives in the dog attack, while the 9 injured children will be given Rs 25,000. We will investigate the reason behind the dog menace: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/mpvDsp5ziv
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
सीएम योगी ने कहा कि कुत्तों के बढ़ते आतंक के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।
पिछले साल नवंबर में कुत्तों के काटने से 12 बच्चों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: भारत-नेपाल के बीच दोस्ती त्रेतायुग से चली आ रही है: पीएम मोदी
Source : IANS