Advertisment

नोएडा की पॉश सोसायटी में आवारा कुत्तों ने किया हमला, जान बचाकर भागी महिला

नोएडा की पॉश सोसायटी में आवारा कुत्तों ने किया हमला, जान बचाकर भागी महिला

author-image
IANS
New Update
Stray dog

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा के सेक्टर-78 में बने महागुन मॉडर्न सोसायटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आवारा कुत्तों ने अपने पालतू कुत्ते के साथ पार्क में टहल रही महिला पर हमला बोल दिया। महिला ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। कुत्ते काफी देर तक उसका पीछा करते रहे और उसे काटने की कोशिश करते रहे। महिला ने अपने कुत्ते को गोद में उठाया और काफी लंबी दौड़ लगाई।

यह वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक, महागुन मॉडर्न सोसायटी में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए सोसायटी के पार्क के अंदर गई थी जहां आवारा कुत्तों ने उसके कुत्ते पर हमला कर दिया अपने कुत्ते को बचाने के प्रयास में महिला कुत्ते को गोद में उठाकर भागने लगी जिसके बाद आवारा कुत्तों ने उन पर भी हमला बोल दिया। यह पूरा वीडियो सोसायटी में ही रहने वाले किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब इस वीडियो पर काफी ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग खुद को इन हाई राइज सोसायटी में भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह बाहर निकले तो कैसे। आवारा कुत्तों की वजह से उन्हें हमेशा डर सताता रहता है।

बीते दिनों भी कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आए थे जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण सक्रिय हुआ था और पालतू कुत्तों के आम लोगों को काटने पर जुमार्ना लगाने का प्रावधान भी किया गया था। लेकिन आवारा कुत्तों को लेकर कोई भी बड़ी योजना कारगर दिखाई नहीं दे रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment