Advertisment

बंगाल के आसमान में दिखी अजीब सी रोशनी, लोग देखकर रह गए हैरान

पश्चिम बंगाल के आसमान में अजीब सी रोशनी आसमान में दिखाई दी. हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं दिखाई दी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
strange light

Strange light seen in the sky of Bengal( Photo Credit : ani)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के आसमान में अजीब सी रोशनी आसमान में दिखाई दी. हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं दिखाई दी. पांच मिनट के बाद अचानक गायब हो गई. इस लाइट के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. यह रो​शनी किसी उल्कापिंड की थी या किसी मिसाइल की. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की माने तो ये घटना शाम 5.50 बजे से शुरू होकर 5.55 बजे तक हुई. कोलकता के साथ बांकुरा, पूर्वी और पश्चिमी मिदानापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के इलाकों में ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया. इसके साथ हावड़ा, हुगली और ओडिशा में भी यह रोशनी दिखाई दी.    

सोशल मीडिया पर दिखने वाली इस तस्वीर को लेकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यह रोशनी किसी टॉर्च ​से निकल रही है. इस रोशनी को लेकर सोशल मीडिया पर सवालों   की बाढ़ लग गई. लोगों का कहना है कि यह रोशनी कहा से आ रही है. लोगों ने इस रोशनी के वीडियो मोबाइल पर तैयार कर लिए. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए पूछा यह रोशनी कहा से आ रही है. आसमान से आई इस रोशनी को मैं रिकॉर्ड कर रहा हूं. कुछ ​लोगों ने अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण से इसे जोड़ा. इस मिसाइल का परीक्षण भी रात में किया गया. 

Source : News Nation Bureau

Bengal Strange light seen in the sky of Bengal Strange light
Advertisment
Advertisment
Advertisment