/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/15/strange-light-32.jpg)
Strange light seen in the sky of Bengal( Photo Credit : ani)
पश्चिम बंगाल के आसमान में अजीब सी रोशनी आसमान में दिखाई दी. हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं दिखाई दी. पांच मिनट के बाद अचानक गायब हो गई. इस लाइट के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. यह रो​शनी किसी उल्कापिंड की थी या किसी मिसाइल की. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की माने तो ये घटना शाम 5.50 बजे से शुरू होकर 5.55 बजे तक हुई. कोलकता के साथ बांकुरा, पूर्वी और पश्चिमी मिदानापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के इलाकों में ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया. इसके साथ हावड़ा, हुगली और ओडिशा में भी यह रोशनी दिखाई दी.
The evening sky suddenly brightens up with a moving torch like source of light on southern sky approx 45 degree from horizon on 15Dec 2022, stays between 545pm and 550pm near Kolkata before the torch turns off. #meteor?
#sky#kolkatapic.twitter.com/sPgHwShNGy
— Subhamoy Chakraborti (@csubhamoy) December 15, 2022
सोशल मीडिया पर दिखने वाली इस तस्वीर को लेकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यह रोशनी किसी टॉर्च ​से निकल रही है. इस रोशनी को लेकर सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ लग गई. लोगों का कहना है कि यह रोशनी कहा से आ रही है. लोगों ने इस रोशनी के वीडियो मोबाइल पर तैयार कर लिए. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए पूछा यह रोशनी कहा से आ रही है. आसमान से आई इस रोशनी को मैं रिकॉर्ड कर रहा हूं. कुछ ​लोगों ने अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण से इसे जोड़ा. इस मिसाइल का परीक्षण भी रात में किया गया.
Source : News Nation Bureau