/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/15/manipur-91.jpg)
आंधी में तबाह घर (फोटो:ANI)
मणिपुर में सोमवार को आए आंधी-तूफान ने तीन महिलाओं की जान ले ली और 40 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. मणिपुर के काकचिंग और चुराचांदपुर में आए आंधी-तूफान से कई घर क्षतिग्रस्त भी हो गए. दो महिलाओं की मौत चुराचंदपुर जिले के न्यू सैटोन इलाके में एक मकान गिरने से हुई जबकि एक महिला काकचिंग जिले के वारी इलाके में चाय की दुकान चलाती थी. इस महिला की मौत बरगद के पेड़ के नीचे दबने से हुई.
Manipur: Three women killed and several houses were damaged after a storm hit Kakching and Churachandpur, earlier today. pic.twitter.com/m5LjXc84Nu
— ANI (@ANI) April 15, 2019
इसी तरह, क्वाक्ता में एक स्कूली इमारत के गिरने के कारण 30 बच्चे घायल हो गए. इन बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. राज्य के पूर्व मंत्री एन मांगी ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-AAP गठबंधन पर तूतू-मैं मैं, राहुल-केजरीवाल ट्विटर पर भिड़े, एक-दूसरे पर लगाया आरोप
आंधी तूफान के कारण राज्य के कई इलाकों में काफी नुकसान का अंदेशा है. मुख्य सचिव सुरेश बाबू ने जिला कलेक्टरों से जान-माल की हानि का ब्यौरा मांगा है.
Source : News Nation Bureau