अफगानिस्तान के हालात पर UN में भारत की दो टूक, अच्छे और बुरे आतंकवाद में कोई अंतर नहीं होना चाहिए

संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, 'हमें ना तो अच्छे और बुरे आतंकवाद में कोई अंतर करना चाहिए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के हालात पर UN में भारत की दो टूक, अच्छे और बुरे आतंकवाद में कोई अंतर नहीं होना चाहिए

अफगानिस्तान के हालात पर भारत ने यूएन में रखा अपना पक्ष

अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भारत का पक्ष रखते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, 'हमें ना तो अच्छे और बुरे आतंकवाद में कोई अंतर करना चाहिए और ना ही किसी खास एक ग्रुप के समर्थन में होना चाहिए।

Advertisment

अकबरूद्दीन ने यूएन में भारत की तरफ से कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण काम ये सुनिश्चत करना है कि दुनिया में कहीं भी किसी भी स्तर पर आतंकवाद के लिए कोई पनाहगार या सुरक्षित जगह ना हो। तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, अलकायदा, ये सभी आतंकवादी संगठन हैं और इसपर बिना किसी लागलपेट के इन्हें आतंकवादी संगठन कहना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए 3 आंतकी, एके47 राइफल्स और हथियार बरामद

उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में सरकार विरोधी गुटों को आखिरकार कौन हथियार और विस्फोटक उपलब्ध करा रहा है। कौन सा देश विरोधी गुट की फंडिंग कर रहा है या फिर उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अकबरूद्दीन ने अफगानिस्तान में अशांति के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष आज तय करेगा उम्मीदवार, रामनाथ कोविंद को समर्थन दे नीतीश ने बदला पाला

 HIGHLIGHTS
  • यूएन में अफगानिस्तान के हालात पर भारत ने रखा अपना पक्ष
  • UN में भारत ने कहा अच्छे और बुरे आतंकवाद में नहीं होना चाहिए कोई अंतर

Source : News Nation Bureau

MEA India Syed Akbaruddin At UN India at UN Good terrorist bad terrorist
      
Advertisment