कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, सेना की जवाबी फायरिंग में दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर पत्थरबाजों ने सेना पर पत्थरबाजी की, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, सेना की जवाबी फायरिंग में दो लोगों की मौत

कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी (PTI)

जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर पत्थरबाजों ने सेना पर पत्थरबाजी की, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है। शोपियां के गनोपारा इलाके में आज 100-200 पत्थरबाजों ने सेना की पेट्रोल पार्टी के काफिले पर हमला बोल दिया ।

Advertisment

हिंसक भीड़ ने सेना के चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया बचाव में सेना की ओर से हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई

और पढ़ें: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में मेल और फीमेल स्टूडेंट्स के लिए होगा एक ही टॉयलेट

गुस्साई भीड़ ने सेना के अधिकारी से हथियार खींच उन्हें घेरकर मारने की कोशिश भी की और कई गाड़ियों को जलाने की कोशिश भी की 100-200 की भीड़ बाद में बढ़कर 250 तक पहुंच गई थी

डिफेन्स पीआरओ ने बताया कि सेना के अधिकारी के घिर जाने के बाद मजबूरी में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पीआरओ ने कहा, 'अधिकारी के लिंचिंग और सरकारी गाड़ियों को जलने से बचाने के लिए सेना ने कार्रवाई की। इस घटना में करीब सात लोग घायल हुए और दो नागरिकों की मौत हो गई। इसके अलावा 11 गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।'

और पढ़ें: जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली जीत, सीरीज पर मेजबान द. अफ्रीका का 2-1 से कब्जा

Source : News Nation Bureau

Stone Pelter armymen jammu-kashmir
      
Advertisment