पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। रेलवे मामले की जांच में जुटी है। रेलवे के अनुसार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी किया। इससे ट्रेन के शीशे टूट गए हैं। हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास ये घटना हुई। न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। पत्थर लगने से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई। मामले की जांच जारी है। जीआरपी आस पास के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है।
वहीं भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की ही साजिश करार दिया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS