/newsnation/media/post_attachments/images/india-newskamalhaasan-65.jpg)
फोटो - साभार - Twitter (Kamal Haasan)
कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस बीच, कोयंबटूर जिला पुलिस ने शुक्रवार को सुलूर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अभिनेता को अनुमति देने से इंकार कर दिया. अरावकुरिची में घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना उस समय घटी जब हासन अपना भाषण समाप्त करके मंच से नीचे उतर रहे थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें सुरक्षित ले जाया गया.
Kamal Haasan on protest over his Godse remark: I am not afraid of being arrested. Let them arrest me. If they do that it will only create more problems. It is not a warning but only an advice. pic.twitter.com/hVMkP3I9mJ
— ANI (@ANI) May 17, 2019
मंच से नीचे उतरने के बाद कमल हासन ने अपने ऊपर अंडे फेंके जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीति का स्तर गिर गया है. मुझे डर नहीं लगता, हर धर्म के अपने आतंकवादी हैं. हम इस संबंध में झूठे पाखंड का दावा नहीं कर सकते. इतिहास गवाह है कि हर धर्म के अपने चरमपंथी हैं.' दरअसल, कमल हासन ने रविवार को विवादित बयान देते हुए कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था.
आपको बता दें कि तमिलनाडु के अरवाकुरिचि विधानसभा में उप चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से आतंकवाद शुरुआत हुई.'