logo-image

24 घंटे में कोरोना से 3786 मौतें और 3.83 लाख नए केस से हड़कंप

महज एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं.

Updated on: 05 May 2021, 08:31 AM

highlights

  • थोड़े ब्रेक के बाद कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार
  • बीते 24 घंटों में आए 3.82 लाख से ज्यादा नए केस
  • मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा है तेजी से

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus)  की रफ्तार पर अब भी ब्रेक नहीं लगा है. भले ही बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई, मगर देश के लिए अब भी यह आफत बना हुआ है. देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. भारत में मंगलवार को महज एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं. बता दें कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं.

3,786 लोगों की गई जान एक दिन में 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (4 मई) को एक दिन में कोरोना वायरस के 382,691 नए केस सामने आए, वहीं इस दौरान अबतक सबसे अधिक 3,786 लोगों की जानें गईं. इससे पहले सोमवार (3 मई) को एक दिन में 355,828 नए केस सामने आए थे और इसी दौरान 3,438 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को भी मौतों का आंकड़ा 3400 के करीब ही थी. हालांकि कोरोना के केस 3 लाख 70 हजार के आसपास थे.

यह भी पढ़ेंः बंगाल में हिंसा के खिलाफ आज देशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी बीजेपी

24 घंटे में आए 3,82,691 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 382,691 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 20665524 पर पहुंच गए जबकि 3786 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 226194 पर पहुंच गई है. भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे जिसके 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए. हालांकि महामारी के मामलों को 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 15 दिन लगे.

यह भी पढ़ेंः 'मरीजों की जा रही जान, यह नरसंहार से कम नहीं'

कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे.