यूपी: थाना प्रभारी खुद पान मसाला खाकर दे रहे थे सीएम योगी वाली नसीहत, हुए सस्पेंड

यूपी की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना प्रभारी नागेश मिश्रा को खुद पान मसाला खाकर दूसरों को नसीहत देना भारी पड़ गया

यूपी की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना प्रभारी नागेश मिश्रा को खुद पान मसाला खाकर दूसरों को नसीहत देना भारी पड़ गया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी: थाना प्रभारी खुद पान मसाला खाकर दे रहे थे सीएम योगी वाली नसीहत, हुए सस्पेंड

सफेद शर्ट में खड़े सस्पेंड थाना प्रभारी नागेश मिश्रा

यूपी की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना प्रभारी नागेश मिश्रा को खुद पान मसाला खाकर दूसरे पुलिसवालों को नसीहत देना भारी पड़ गया।

Advertisment

थाना प्रभारी मिश्रा  हवाई चप्पल पहने और मुंह में पान मसाला दबाकर दूसरे पुलिसकर्मियों को गुटका और पान मसाला नहीं चबाने की सलाह दे रहे थे। बस फिर क्या था जैसे ही लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस बात का पता चला उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अबतक करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा था कि सरकारी ऑफिसों और थानों में कोई भी पान मसाला या गुटखा नहीं खा सकता। माना जा रहा है इसी वजह से थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले, यूनिवर्सिटी की स्वतंत्रता पर पाबंदी ठीक नहीं, नयापन और उदार मूल्यों को मिले जगह

गौरतलब है कि 19 तारीख को सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी ने थानों और स्कूलों का दौरा किया था। वहां पान मसाले की पीक देखकर योगी काफी नाराज हो गए थे और स्कूल और थानों में किसी को पान मसाला नहीं खाने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' की वजह से बिजी हैं दीपिका पादुकोण, कान फिल्म फेस्टिवल में नहीं लेंगी हिस्सा

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath up-police Tobacco SO Nagesh mishra
Advertisment