कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय संविधान पर 'गंभीर हमला' किया जा रहा है और देश की न्यायपालिका की मौजूदा हालत पाकिस्तान की न्यायपालिका जैसी है।
राहुल ने यहां जन स्वराज सम्मेलन में कहा, 'प्राय: लोग न्याय के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाते हैं। लेकिन 70 वर्षो में पहली बार हमने देखा कि न्यायाधीश लोगों के सामने आकर यह कह रहे हैं कि उन्हें धमकाया जा रहा है और काम नहीं करने दिया जा रहा है।'
उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें सामान्य तौर पर तानाशाही (डिक्टेटरशिप) में होती है।
उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ऐसा पाकिस्तान और अफ्रीका में होता है। लेकिन भारत में 70 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ।'
और पढ़ें: 118 विधायकों के साथ कांग्रेस-JDS का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, BJP कैसे साबित करेगी बहुमत
Source : IANS