जम्मू-कश्मीर में सेना की जीप पर बांधे गए फारुख ए डार को SHRC ने दिया मुआवजा देने का आदेश

फारुख ए डार नाम के शख्स को सेना को जीप के आगे बांध कर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

फारुख ए डार नाम के शख्स को सेना को जीप के आगे बांध कर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में सेना की जीप पर बांधे गए फारुख ए डार को SHRC ने दिया मुआवजा देने का आदेश

सेना की जीप से फारुख अहमद डार को बांधा गया था (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षा के लिए फारुख अहमद डार नाम के शख्स को सेना को जीप के आगे बांध कर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

Advertisment

मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपये फारुख अहमद डार को देने का आदेश दिया। गौरतलब है कि फारुख अहमद डार को भारतीय सेना के मेजर गोगोई ने जीप से बांधकर उस इलाके में गए थे जहां सेना पर लगातार पत्थरबाजी हो रही थी।

सेना के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। वहीं सेना ने मेजर नितिन गोगोई के इस कदम को सही ठहराते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया था।

ये भी पढ़ें: फिर नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, 31600 का स्तर पार तो निफ्टी 9700 के पास

सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना होने के बाद फैसले को सही ठहराते हुए सेना ने कहा था कि यह कदम बदतर होती स्थिति को रोकने के लिए उठाया गया था। इसके साथ ही सेना ने दलील दी थी कि सबसे बड़ी चुनौती वहां मौजूद हज़ारों लोगों को बचाने की थी जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया।

फारुख अहमद डार ने बाद में भारतीय सेना के खिलाफ जम्मू-कश्मीर ह्यूमन राइट्स कमीशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कमीशन ने डार के पक्ष में फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें: RJD बैठक में तेजस्वी के समर्थन में विधायक, नहीं देंगे इस्तीफा

HIGHLIGHTS

  • फारुख अहमद डार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, SHRC ने राज्य सरकार को दिया आदेश
  • फारुख अहमद वही शख्स हैं जिसको सेना ने जीप के आगे बांधा था

Source : News Nation Bureau

indian-army Compensation Human Shield Farooq Ahmad Dar
      
Advertisment